पंप पर पेट्राेल भरे टैंकर में लगी आग, घंटे भर दहशत में रहे लोग

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में पेट्राेल पंप पर पेट्राेल से भरे टैंकर में आग लग गई। टैंकर के डिलीवरी वाॅल्व के पास आग लगी थी।

जलते टैंकर काे एनएच-28 पर निकाला गया, ताकि पंप के चैंबर में आग नहीं पकड़े। फायर एक्सटिंग्यूशर से आग बुझाई गई। इस दाैरान एनएच पर दाेनाें ओर सैकड़ाें गाड़ियां खड़ी रहीं। करीब एक घंटे तक पूरे इलाके में दहशत का माहाैल बना रहा। लाेगाें में खाैफ था कि आग से टैंकर में ब्लास्ट हुआ, ताे आसपास के माेहल्ले में भी तबाही मच जायेगी। दुकानें बंद कर लाेग और माेहल्लावासी भी सड़क पर आ गये। शहरी इलाके के चार थानों के पुलिस अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में दमकलकर्मी पहुंचे।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को कर्मियों ने बताया कि पंप के अंडरग्राउंड चैंबर में 12 चक्के वाले टैंकर से पेट्राेल खाली किया जा रहा था, तभी हादसा हुआ। पक्के फर्श पर गिरे मेटल डिलीवरी नाेजल से घर्षण हुआ। चिंगारी से पेट्राेल में आग लग गई। चंदवारा दमकल मुख्यालय से 7 गाड़ियां, 20 एक्सटिंग्यूशर, 200 लीटर फाेम की मशीन व 45 फायर फायटर के साथ टीम माैके पर पहुंची। दमकलकर्मियाें ने कहा कि आग पूरे इलाके में तबाही मचा सकती थी।