रेल और कर्मियों के हित में व्यापक आंदोलन करने पर जोर

देश बिहार
Spread the love

  • ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक शुरू

पटना (बिहार)। ‘जेपी तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’ के नारों के साथ ऑल इंडिया रेलव मेंस फेडरेशन की कार्यकारिणी की बैठक पटना स्थित सामुदायिक भवन में 11 अक्टूबर, 21 से शुरू हुई। दो दिनों तक चलने वाली यह बैठक ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के तत्वावधान में हो रही है। मौके पर वक्ताओं ने देश को नई दिशा और दशा देने के लिए जेपी की तरह व्यापक जनआंदोलन की जरूरत बताई।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में रेलवे बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हमारे समक्ष निजीकरण और ठेकेदारी प्रथा का खतरा है। नयी पेंशन व्यवस्था ने युवा रेलकर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद का उनका जीवन अंधकार और अनिश्चितता में डाल रखा है। जेपी आंदोलन ने तात्कालिक केन्द्र सरकार की निरंकुशता को समाप्त कर सामाजिक और आर्थिक स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया था। आज रेल सहित किसान, छात्र, बेरोजगार, छोटे व्यापारी सहित समस्त देशवासियों का जीवन तनावपूर्ण और भविष्य की अनिश्चितता से भरा हुआ है। इनसे मुक्ति के लिए और देश को नई दिशा और दशा देने के लिए जेपी की तरह व्यापक जनआंदोलन की आवश्यकता है। फेडरेशन का दायित्व है कि उसका शीर्ष नेतृत्व आगे आए और रेलकर्मियों के सवालों का समाधान करे।

ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय के नेतृत्व में एआईआरएफ के पदधारियों का स्वागत किया गया। इसके बाद ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने भारतीय रेल के सभी जोन से आए पदधारियों के समक्ष फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और सम्पूर्ण क्रांति के जनक द्वारा तात्कालीन केंद्र सरकार की मनमानी, बेरोजगारी, शिक्षा, मजदूर, किसान तथा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चलाए गए राष्ट्रव्यापी आंदोलन का संक्षिप्त इतिहास रखा। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोंसले ने की। संचालन महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने किया।

बैठक में फेडरेशन की महिला प्रतिनिधि चंपा वर्मा, प्रवीणा, मृदुला, तबस्सुम सहित कई महिला सदस्य उपस्थित थी। फेडरेशन नेतृत्व में वेणु पी नायर, एसके त्यागी, केएल गुप्ता, बसंत चतुर्वेदी, मुकेश माथुर, मुकेश गालव, गौतम मुखर्जी, अमित घोष, जसवंत सिंह सैनी, परितोष पाल, एलएन पाठक सहित वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य और जोनल सेक्रेटरी शामिल हैं। बैठक के आयोजन में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एसएस डी मिश्रा, मनीष कुमार, मिथिलेश कुमार, बिंदु कुमार, मनोज पांडेय, संजय मंडल, ओमप्रकाश, जोनल सेक्रेटरी सह केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी।