सीसीएल के गांधीनगर अस्‍पताल में खुली आपातकालीन चिकित्‍सा ईकाई, मिलेंगी ये सुविधाएं

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची के कांके रोड स्थित गांधीनगर केंद्रीय अस्‍पताल में आपातकालीन चिकित्‍सा ईकाई खुली। इसका उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने 30 अक्‍टूबर को किया।

इस नवनिर्मित आपातकालीन वार्ड में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त 10 बेड की व्‍यवस्‍था की गयी है। यह गंभीर मरीजों के लिए है। सभी बेड पर डाईरेक्‍ट ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई सहित एडवांस लाईफ सपार्ट सिस्‍टम है।

सीएमडी ने कहा कि सीसीएल झारखंड में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आपातकालीन वार्ड इस दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कड़ी है।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, सीवीओ एसके सिन्‍हा, सीएमएस सीसीएल डॉ डीकेएल चौहान, सीएमएस (प्रभारी), गांधीनगर डॉ रत्‍नेश जैन सहित अन्‍य चिकित्‍सक एवं महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।