रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में कृषि निर्यात का संवेदीकरण विषय पर बुधवार को एकदिवसीय पूर्वी क्षेत्र कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ आरएसी ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे होगा। कार्यशाला का आयोजन बीएयू एवं कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद विकास अभिकरण (एपीडा) के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
बीएयू एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने बताया कि कार्यशाला में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में 250-250 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र होंगे। पहले सत्र की अध्यक्षता पूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरपी सिंह रतन और दूसरे सत्र की अध्यक्षता डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव करेंगे।
मुख्य वक्ता एपीडा के डीजीएम श्रीमती विनीता सुधांशु, डीजीएफटी के अमित शर्मा, नाबार्ड प्रबंधक, मेधा डेयरी के प्रबंधक पवन मारवाह, हार्प के पूर्व प्रधान डॉ एस कुमार, एनपीजीआर के प्रधान डॉ एसबी चौधरी और बीएयू के डॉ पीके झा एवं डॉ प्रमोद रॉय होंगे। तीसरे तकनीकी सत्र में पैनल चर्चा होंगी।
इस चर्चा में पलामू प्रमंडलीय आयुक्त डॉ जटाशंकर चौधरी, कृषि निदेशक निशा उरांव, जोहार परियोजना के निदेशक बिपिन बिहारी, विशेष सचिव कृषि प्रदीप हजारी एवं एपीडा के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार विद्यार्थी शामिल होंगे।