जल और स्वास्थ्य सहिया की बैठक में कोरोना से बचाव पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा (झारखंड)। लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड की तोड़ार पंचायत अंतर्गत सिठियो ग्राम आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को जल सहिया और स्वास्थ्य सहिया की बैठक हुई। बैठक कर ग्रामीण एवं गर्भवती महिलाओं के बीच कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गयी।

मौके पर संगीता साहू ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। अब भी तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि 0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है। बड़ो का भारी संख्या में वैक्सीनेशन कर लिया गया है, लेकिन बच्चों के लिए अब तक वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसकी चिंता लोगों को सता रही है। ऐसे में स्वयं की सावधानी ही बचाव है।

स्वास्थ्य सहिया मरियम टोप्पो ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क का उपयोग अवश्य करें। दो गज की दूरी बना कर रहें। मौके पर प्रमिला उरांव, पिकी देवी, मंडिता देवी, क्रांति लकड़ा, सुषमा कुजूर, संतोषी कुमारी, सुमित्रा देवी, पुनीता देवी, ममता देवी आदि शामिल थे।