नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कपके दौरान 24 अक्टूबर को मैच होने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में हो रही हत्या को लेकर इस मैच को रद्द करने की मांग तेज हो गई है। पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अब बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी इस पर विचार करने की बात कही है। इसके बीच BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान आया है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्य के लोगों की हत्या हो रही है। यह दुखद है। पाकिस्तान भारत में आतंक बढ़ाने का काम कर रहा है। ऐसे में इस तरह की चीजें (भारत-पाक मैच) रुक जानी चाहिए।
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं। वह दुखद है। हम निंदा करते हैं। जहां तक भारत-पाकिस्तान मैच का सवाल है, तो यह ICC के अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत होता है। उसमें हम किसी भी देश के साथ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं। ICC के टूर्नामेंट को खेलना होता है।