दिल्‍ली : वीर सावरकर और सुषमा स्‍वराज के नाम पर खुलेंगे 2 नए कॉलेज

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय जल्‍द ही दो नए कॉलेज खोलने की योजना पर काम कर रहा है। इनके नाम वीर सावरकर और सुषमा स्‍वराज के नाम पर रखे जाने का प्रस्‍ताव है। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की ओर से इन कॉलेजों को खोलने का प्रस्‍ताव मंत्रालय को भेज दिया गया है।

विश्‍वविद्यालय के इस प्रस्‍ताव की बीजेपी ने सराहना की है। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने इस मामले में कहा है कि 2 नए कॉलेज जल्‍द ही खोलने की योजना है। इनमें से एक कॉलेज फतेहपुर बेरी और दूसरा कॉलेज द्वारका में खोला जाएगा। अगस्‍त में इस संबंध में एक्‍जीक्‍यूटिव काउंसिल की बैठक भी हो चुकी है। इसमें सभी सदस्‍यों ने इस प्रस्‍ताव पर मुहर लगाई है।

अब प्रस्‍ताव मंत्रालय को भेज दिया गया है। वहीं दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के रजिस्‍ट्रार का कहना है कि दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। इस समय विश्‍वविद्यालय सीटों की कमी से जूझ रहा है। इसलिए 2 से 3 नए कॉलेज खोलने की योजना बनाई गई है। हमारे पास जमीन भी है। फतेहपुर बेरी, द्वारका और पूर्वी दिल्‍ली में ये कॉलेज खोले जाएंगे।