वैन लेकर विद्युत सब स्‍टेशन लूटने आये थे अपराधी, समान बेचा था यहां

अपराध झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। अपराधी वैन लेकर झारखंड के बोकारो के ललपनिया स्थित विद्युत सब स्‍टेशन लूटने आये थे। चोरी का समान उन्‍होंने दूसरे राज्‍य में भी बेचा था। इसका खुलासा पकड़े गये अपराधियों ने किया। यह जानकारी बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने 05 अक्‍टूबर को अपने कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए दी है।

एसपी ने बताया कि बोकारो पुलिस ने 22 सितंबर को ललपनिया थाना क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन से कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटे गए सामानों के साथ लूट की घटना में अंजाम देने के लिए उपयोग किये गये पिकअप वैन और 5 मोबाइल को भी बरामद किया है। गिरफ्तार पांच अपराधी धनबाद जिले के रहने वाले हैं। लूटे गए सामानों की खरीदारी करने वाला बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

एसपी ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन में लूट की घटना को अंजाम देने घटना के बाद बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा की अगुवाई में ललपनिया, महुआटांड़ और जागेश्वर विहार थाना प्रभारी के साथ एक टीम का गठन किया गया था। इसमें टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया गया। अनुसंधान के क्रम में महुदा थाना क्षेत्र के इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना ताहिर अंसारी, अलाउद्दीन शेख, मौसमी खाने बबलू कुमार वर्णवाल और बालीडीह थाना क्षेत्र से बलजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता कबूल की।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा गया 90 किलोग्राम अलुमिनियम बिजली का तार, 67 किलोग्राम अमोनियम प्लेट, तांबे का तार बरामद किया गया। अपराध में इस्तेमाल किया गया पिकअप वैन और 5 मोबाइल भी जब्‍त किया गया है। इन अपराधियों ने द्वारा लूट का कुछ माल बंगाल में भी बेचा गया है। अपराध में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है।