रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया-नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (क्यूसीआई-एनएबीईटी) ने माइनिंग प्लान प्रिप्रेयरिंग एजेंसी (एमपीपीए) के रूप में मान्यता प्रदान की है। इसके बाद सीएमपीडीआई कम्प्रेहेंसिव माइनिंग प्लान, माइनिंग प्रोजेक्ट रिपोर्ट, प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट एवं फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के पात्र हो गई है।
यह प्रमाण-पत्र 3 वर्षों के लिए दिया गया है। एक्रीडिटेशन प्राप्त होने से कंपनी की विश्वनीयता, प्रतिस्पर्द्धात्मक बढ़त और प्रतिष्ठा बढ़ोत्तरी के साथ-साथ व्यवसाय के विकास में लाभप्रद होगा। यह सीएमपीडीआई द्वारा अपने हितधारकों को निरंतर गुणवत्ता सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।