पार्श्‍वगायक मुकेश की याद में हुआ ‘जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल’

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पार्श्वगायक स्वर्गीय मुकेश की 46वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन हिंडालको कार्यालय के निकट कोर्ट रोड सावित्री मोहन सदन में शनिवार को हुआ।

शहर के गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके बाद राष्ट्रगान सामूहिक रूप से गाया गया।

इस कार्यक्रम के लिए बाहर से विशेष रूप से बुलाएं गए कलाकारों द्वारा अनेकों मधुर गीतों की प्रस्तुति मनमोहक ढंग से की गई।

मुकेश की आवाज में संतोष त्यागी एवं सुश्री प्रियांशी ने गीतों का ऐसा समा बांधा कि‍ श्रोता देर रात तक मंत्रमुग्ध होते रहे।

प्रायोजक ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा ‘मुकेश फैन क्लब’ की स्थापना की गई। इसमें सभी संगीत प्रेमियों को जुड़ने का आवाह्न किया गया।

स्थानीय कलाकार सुशील श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत गीतों ने यह एहसास दिलाया कि लोहरदगा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से धनेश कुमार एवं खुशी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुकेश के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सतीश जायसवाल, अनिल गुप्ता, नवल अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, कवलजीत सिंह, अवधेश मित्तल, सचिन मित्तल, अमिय गुप्ता, मनोज गुप्ता, अमर गुप्ता, रामदास साहू, गंगासागर, शिव कुमार गुप्ता, महावीर प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे।

वागीशा संगीत एवं कला कॉलेज के संचालक धनेश कुमार ने धन्यवाद किया।