रांची। देश के 100 करोड़ नागरिकों के टीकाकरण करने का लक्ष्य प्राप्त करने में सीएमपीडीआई भी कदम से कदम मिलाया। सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी डिस्पेंसरी में नियमित टीकाकरण अभियान चलाकर 5 हजार लोगों का टीकाकरण किया।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सीएमपीडीआई के डिस्पेंसरी में पदस्थापित टीकाकरण कार्य से जुड़े हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं पारा स्टाफ को सम्मानित किया। उनके कार्यों की प्रशंसा की। सम्मानित होने वालों में सुरज नारायण लाल, राजश्री नाथ, अमित कुमार, अक्षय कुमार सिंह, टुकलाल निराला, एलेक्सिस बुढ़ एवं ममता देवी शामिल हैं।
इस मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-नोडल अधिकारी (टीकाकरण) डॉ ओम प्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिल्पी स्वरूप, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) के तकनीकी सचिव पीके शरण, मुख्य कार्मिक प्रबंधक वाइएन प्रसाद एवं विभागाध्यक्ष (आईएमएस) कुमार शशि भूषण उपस्थित थे।