साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति करने की घोषणा की है। साहिबगंज में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष बनाने के लिए संकल्पित हैं। अब तक कोरोना काल से ही लोगों को नियुक्ति दी है.
बड़ी नियुक्तियों में पहले किसी ने यहां के लोगों की फिक्र नहीं की। नतीजतन बाहरी को नौकरी मिलती रही। पिछली सरकार ने पांच साल बीता दिए, लेकिन जेपीएससी कंडक्ट नहीं करा पायी। वर्तमान सरकार ने छठी जेपीएससी कंडक्ट कराई और देश में रिकॉर्ड चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा और परीक्षा दी। अभी नियुक्ति नियमावली के लिए कैबिनेट बैठक की जाएगी।
इसे लेकर पदाधिकारियों को 31 अक्तूबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है। दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति होगी। सीएम ने कहा कि खासमहाल पूरे राज्य की समस्या है। इसके परिप्रेक्ष्य में नीति निर्धारण करना होगा।
सीएम ने कहा कि यकीन रखिए पांच साल में यह सरकार राज्य में विकास की ऐसी लकीर खींचेगी, जिसको पाटना किसी के बस की बात नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बरहरवा में झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर व प्रबंधक पर एफआइआर कर जेल भेजने का निर्देश दिया है।
दरअसल इस अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद दर्जनों मरीजों की आंखों की रोशनी जाने पर प्रशासनिक जांच हो रही है। सीएम ने डीसी से कहा है कि बरहरवा में नेत्र जांच कैंप लगवाएं।