
नई दिल्ली। चीन ने 40 लाख की आबादी वाली गांसू प्रांत की राजधानी लानजू को आज से पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है। शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था।
हालांकि चीन में कोविड के मामले बहुत कम हैं लेकिन लेकिन गांसू प्रांत की राजधानी को एहतियातन लॉकडाउन में रखा जा रहा है। लोगों से कहा गया है कि वे सिर्फ इमरजेंसी की हालत में ही बाहर निकलें। शहर के अधिकारियों ने कहा है कि लानजू में प्रवेश और एग्जिट पर पूरी तरह निगरानी रहेगी।
सभी लोगों को अपने हाउसिंग कॉम्पलेक्स के भीतर ही रहना है। चीन में कोरोना का ताजा उभार डेल्टा वेरिएंट से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले उत्तरी चीन में हजारों लोगों को घर पर ही रहने के आदेश दिए जा चुके हैं।