मुंबई। इस बार छठ पर्व पर फिर धमाल मचेगा। इसकी तैयारी हो चुकी है। गुरुवार को इसकी एक झलक सुबह 6 बजे दिखेगी।
वर्ष, 2019 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘बिटिया छठी माई’ के रिलीज होने पर थियेटरों में बंपर ओपनिंग तो हुई थी। टेलीविजन पर अप्रत्याशित टीआरपी भी मिली थी। अब इसी फिल्म का सीक्वल ‘बिटिया छठी माई के-2’ बनकर तैयार है। भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार और निधि झा की जोड़ी फिल्म ‘बिटिया छठी माई के 2’ के अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म छठ के अवसर पर रिलीज रिलीज होने वाली है।
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। एक के बाद एक ‘बिटिया छठी माई के 2’ का पोस्टर रिलीज करने के बाद अब मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यश कुमार ने खुद फिल्म के दो पोस्टर जारी कर फैंस को जानकारी दी है। अभिनेता ने बताया कि ‘बिटिया छठी माई के 2’ का ट्रेलर 21 अक्टूबर को सुबह 06 बजे इंटरटेन रंगीला पर रिलीज होगा।
अदाकारा निधि झा ने सोशल मीडिया पर एक संवेदनशील पोस्ट लिखा ‘इस छठ हमारा परिवार आपके परिवार का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है। जिस फिल्म का मैं हिस्सा बनना चाहती थी और जिस फिल्म का इंतजार मुझे खुद बेसब्री से था, वह जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले 21 अक्टूबर को देखें ‘बिटिया छठी माई के 2′ का बेहतरीन ट्रेलर… ।
‘बिटिया छठी माई के 2’ फिल्म में यश कुमार और निधि झा के अलावा सोनल त्रिवेदी, सोनम तिवारी, विनोद मिश्रा, ग्लोरी मोहन्ता, शौरी पाठक, सोनाक्षी पाठक, साहिल खान, सुधा यादव और शबाना अंसारी जैसे कलाकार दमदार किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है। फिल्म के लेखक एस के चौहान, गीतकार राजेश मिश्रा, संगीतकार मुन्ना दुबे हैं।