बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों को कुचलने वाला वीडियो ट्वीट कर लिखी ये बात

मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी उस वायरल वीडियो को ट्वीट किया है, जिसमें किसानों को गाड़ी से कुचलने का दावा किया जा रहा है।

वरुण गांधी ने लिखा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। साथ ही उन्होंने यूपी पुलिस के डीजीपी से दोषियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है।

दरअसल, लखीमपुर खीरी में चार किसानों की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेट आशीष मिश्रा की गाड़ी से किसानों को कुचलने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कांग्रेस, आप समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए सरकार पर हमला किया है।अब इस लिस्ट में बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले रविवार को वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की थी।

उन्होंने लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद मंगलवार को अचानक से उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी का टैग हटा लिया। जिसके बाद उनके बीजेपी छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई। हालांकि अभी तक इस बारे में न तो बीजेपी और न ही वरुण गांधी की तरफ से कोई बयान आया है।