रांची। भाजपा नेता के खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना में महिला से अश्लील हरकत करने और सोने का चेन छीनने का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेता ने भी जानलेवा हमला कर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू निवासी भाजपा नेता सानू कुमार महतो पर गांव की ही मनिता देवी (36 वर्ष) पति राजकुमार महतो ने अश्लील हरकत करने, साड़ी ब्लाउज खींचने, गले से 35 हजार रुपये का सोने का चेन छीन लेने, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कांके थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में कांके थाना में केस (संख्या 219 भादवि 341, 323, 354, 354 बी, 504, 506, 379/34) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने प्राथमिकी में कहा है कि 30 सितंबर की रात लगभग 9 बजे मैं अपने देवर भरत कुमार के साथ स्कूटी से आइटीबीपी रिंग रोड से अपने घर आ रही थी। रास्ते में बड़ी मस्जिद के समीप चार से पांच युवकों ने हमें रोका। इसमें से सानू कुमार महतो ने मुझे आगे आकर कहा कि मैं भाजपा का बड़ा नेता हूं। सांसद-विधायक से मेरी जान पहचान है। मेरा काफी रुपया आपके पति राजकुमार के पास बकाया है। नहीं देगा तो अभी एक केस में फंसाये हैं। आगे जान से भी जाएगा और मेरा हाथ पकड़ लिया। साड़ी ब्लाउज खींचने लगा। मेरे गले से पहना हुआ 35 हजार रुपये का सोने का चेन भी छीन लिया।
महिला ने कहा कि दो युवक मेरे देवर को खींचकर थोड़ी दूर ले गए। मारा पीटा। सोनू कुमार महतो ने मेरे साथ गाली गलौज बदतमीजी करते हुए पैसा पति द्वारा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है।
भाजपा रांची जिला ग्रामीण के सोशल मीडिया प्रभारी सानू कुमार महतो ने भी राजकुमार महतो, भरत कुमार पर जानलेवा हमला कर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में कांके थाना में केस (संख्या 220 भादवि 341, 323, 325, 506) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सानू ने राजकुमार महतो पर रड से लगातार सर पर वार कर जख्मी कर देने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। कहा है कि घटना के समय मेरे दोस्तों ने मुझे बचाया।