बिहार: पटना में तालाब में मिली युवक की लाश, पुलिस का दावा- डूबने से हुई मौत

बिहार
Spread the love

पटना। पटना में एक तालाब से युवक की लाश बरामद हुई है। इसे देख उस इलाके के लोगों के बीच सनसनी मच गई। मामला गुरुवार का है। तालाब में लाश मिलने का यह मामला गोपालपुर थाना के कर्णपुरा इलाके का है। जिस युवक की लाश मिली, उसकी पहचान 35 साल के गोरख राय के रूप में हुई।

गोरख भी कर्णपुरा गांव का ही रहने वाला है। दरअसल, बुधवार की शाम गोरख अपने घर से निकल कर कहीं गया था। इसके बाद वो रात में वापस अपने घर नहीं लौटा। पूरी रात परिवार के लोग परेशान रहे। आसपास में और उसके दोस्तों के बीच पूछताछ भी की, मगर किसी से उसके बारे में कुछ नहीं पता चला। सुबह होने के बाद अचानक से उसकी लाश गांव के तालाब में तैरती हुई मिली। जिस पर गांव के ही कुछ लोगों की नजर पड़ी थी।

उन लोगों ने ही परिवार और गोपालपुर थाना की पुलिस को जानकारी दी। परिवार के साथ-साथ गांव के काफी सारे लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम भी आई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का दावा है कि रात के अंधेरे में घर लौटते वक्त गोरख तालाब में गिर गया होगा। उसे तैरना नहीं आता था। इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान भी नहीं मिला है। हालांकि, परिवार और इलाके के लोग पुलिस के इस दावे से सहमत नहीं हैं। उन्हें पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।

लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पायेगा कि उसकी मौत कैसे हुई? गोरख अपने घर पर रह कर ही कुछ काम किया करता था।