सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार पीटीआर का बेतला नेशनल पार्क, वन्यजीवों का कर पाएंगे दीदार

झारखंड
Spread the love

पालमू। करीब छह माह बाद लोहार के बरवाडीह स्थित पलामू व्याघ्र परियोजना (पीटीआर) क्षेत्र को बेतला नेशनल पार्क आज सुबह 7:30 बजे से खुल गया।

यह जानकारी बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने दी। कोरोना वायरस के कारण पार्क बंद था और 176 दिन बाद खुला है। अब सैलानी यहां वन्यजीवों के दीदार के साथ प्राकृतिक छटा का आनंद उठा पाएंगे। उन्हें निराश नहीं लौटना पड़ेगा, बल्कि पर्यटक पहले की तरह भ्रमण कर सकेंगे। रेंजर ने बताया कि पार्क के अंदर सैलानियों के प्रवेश करने से पहले सभी की स्क्रीन जांच की जाएगी।

सरकारी की ओर से जारी सभी गाइड लाइन की के नियमों का पर्यटकों को पालन करना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग समेत अन्य नियमों का पालन करना होगा।