नई दिल्ली। दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने एक ऐसे विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी का झांसा देकर 100 से ज्यादा महिलाओं से 25 करोड़ की ठगी की है।
पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी के अलावा उसका साथ देने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वह महिलाओं से मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये कॉन्टैक्ट करता था। फेक प्रोफ़ाइल मनमीत के नाम से भी बना रखा था। प्रोफेशन के तौर पर खुद को डॉक्टर और इंजीनियर बताता था। आरोपी ऑनलाइन ही दोस्ती कर लेता था और उसके बाद अलग-अलग बहानों से उनसे पैसे निकलवा लेता था और फिर बात करना बंद कर देता था। कुछ दिनों पहले शाहदरा जिले के जगतपुरी थाने में एक 35 साल की महिला ने ऐसी ही शिकायत की आरोपी ने लगभग 15 लाख रुपये ठगे है।
महिला ने अपने सारे सोने के जेवरात गिरवी रखकर उसे पैसे दे दिए थे। सारे पैसे दे देने के बाद उस शख्स ने उससे कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों विदेशी नागरिकों ने अलग-अलग मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एनआरआई के नाम से प्रोफाइल बनाते थे।