बैंकों का ग्राहक ऋण जागरुकता शिविर 21 अक्टूबर को नगर भवन में

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरि‍डीह)। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति झारखंड के निर्देश पर 21 अक्टूबर, 2021 को भवन में कस्टमर क्रेडिट आउटरीच (ग्राहक ऋण मेला) का आयोजन किया गया है। यह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ऋण मेले में जिले के किसान, उद्यमी, व्यवसायी एवं पथ विक्रेताओं को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

उक्त मेले में सभी बैंकों (सरकारी एवं गैर सरकारी) और जिले के अन्य संबंधित विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से जिले की जनता को आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। ग्राहक ऋण मेला का पूरी तैयारी कर ली गयी है।