छात्रा के साथ छेड़खानी के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बाजार बंद

बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया।

ताजा मामला जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार को मऊ बजार में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर अपनी नौवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप पर लोग आक्रोशित हो उठे। घटना से गुस्साये छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के घर व दुकान पर हमला बोल दिया। साथ ही उसके घर व दुकान पर पथराव करते हुए मऊ बाजार को जबरन बंद करा दिया।

वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद कराते हुए जमकर उत्पात मचाया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रसुनज्जय कुमार, एएसआई राकेश सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये।

बावजूद लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुये। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के परिजनों से आवेदन दिये जाने की बात कहते हुए आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।