शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास संभव : उप निदेशक

झारखंड
Spread the love

  • सम्मान समारोह सह ऑनलाइन शिक्षा पर विचार गोष्ठी

रांची (झारखंड)। शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास संभव है। शिक्षा और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करता है। शिक्षा विकास की नींव है। देश और समाज के लोगों के शिक्षित होते ही वहां अन्य चीजें स्वत: विकसित हो जाती है। उक्त बातें प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक प्रदीप कुमार चौबे ने कही। वे रांची के बेड़ो स्थित राजकीय कृत बालिका मध्य विद्यालय बेड़ो कन्या स्कूल में शनिवार को सम्मान समारोह सह ऑनलाइन शिक्षा पर विचार गोष्ठी में बतौर मुख्‍य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर चौबे ने बाल संसद फंड में 2500 रुपये की सहायता राशि दी। अन्य अतिथियों ने भी दान स्वरूप राशि दी। विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

विचार गोष्ठी में उप निदेशक ने कहा कि छात्रों के प्रति गुरु का आदर सर्वोपरि है। गुरु ही गांव के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें कामयाबी की राह पर चलना सिखाते हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से छात्रों में पढ़ाई को लेकर एक नई ऊर्जा संचार होता है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा चंद्रमौलेश्वर दास, उप प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार राय, बेड़ो की मुखिया सुशांति भगत ने संबोधित  किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे, विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा चंद्रमौलेश्वर दास, बीईओ भरोसी मुंडू, उप प्रमुख सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार राय, मुखिया सुशांति भगत और विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक विजेंद्र कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्कूली बच्चों ने पारंपरिक तरीके अतिथियों का स्वागत किया।

प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार चौबे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को जोड़कर उन्हें शिक्षा देने के लिए विद्यालय के कई शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि ने शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कोरोना संकट काल में बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार चौबे को अपना पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा चंद्रमौलेश्वरी दास और संचालन शिक्षिका पूनम टोप्पो और रेखा रानी खलखो ने किया।