अभी-अभी दिल्ली पहुंचे अजय मिश्रा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर लखीमपुर मामले पर दी सफाई

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। लखीमपुर की घटना पर जारी सियासी घमासान के बीच गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा अभी-अभी दिल्ली पहुंचे।

अजय मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर मुलाकात कर पूरी घटना को लेकर सफाई दी। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक ये मुलाकात चली। अमित शाह ने अजय मिश्रा से जांच में सहयोग देने का निर्देश दिया। लखीमपुर की घटना के बाद पहली बार अजय मिश्रा दिल्ली पहुंचे हैं। यहां बता दें लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है। इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी, अजय मिश्रा और योगी सरकार पर हमलावर है।

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। यहां यह भी बता दें कि लखीमपुर हिंसा केस में विपक्ष भले अजय मिश्रा टेनी को मंत्रीमंडल से हटाए जाने की मांग कर रहा हो, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी कुर्सी बची रहेगी। सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में अजय मिश्रा की कोई भूमिका नहीं है। सूत्रों ने यह भी कहा कि उनके बेटे की भी इसमें कोई भूमिका नजर नहीं आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी सूरत में विपक्षी दलों की मांग नाजायज हो जाती है।