
विवेक चौबे
गढ़वा। सीएसपी में दो माह में तीन बार चोरी हुई है। सारा वाक्या सीसीटीवी में कैद है। चोर को देखकर सीएचपी संचालक हैरान है। उसने थाना में लिखित शिकायत देकर चोरी का पैसा वापस दिलाने और चोर पर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह मामला जिले के कांडी बाजार का है। सीएसपी संचालक शहनवाज हुसैन ने कांडी थाना में इस बाबत लिखित आवेदन दिया है। इसमें लिखा है कि मेरी दुकान से पांच लाख पचास हजार रुपये की चोरी की गई है। चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है।
सीएसपी संचालक ने बताया कि पहली चोरी 30 अगस्त 2021, दूसरी 6 सितंबर, 2021 और तीसरी चोरी 16 सितंबर, 2021 को हुई। चोर का नाम अविनाश कुमार है। वह रात में पीछे के दरवाजा से चोरी करता था। वह ग्राम दारिदह, पोस्ट हरिहरपुर, थाना भवनाथपुर का निवासी है। पहले मेरी सीएसपी दुकान में रहता था।
सीएसपी संचालक ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है। भुक्तभोगी ने कांडी पुलिस से गुहार लगाई है कि चोरी हुए पैसे वापस कराया जाए। चोरी करने वाले विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।