मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के रूपौली गांव में श्राद्ध के भोज में खाने के बाद करीब 30 लोग बीमार हो गये हैं। इसमें 20 बच्चे भी शामिल हैं। कई को सरैया पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कुछ लोग मुजफ्फरपुर में निजी अस्पताल में भी भर्ती हुए हैं। भर्ती हुये बच्चों में एक की मौत भी हो गई है। सरैया प्रखंड के रूपौली गांव में भोज खाकर लौटने के बाद अचानक लोग उल्टी करने लगे। बच्चों की भी सेहत खराब होने लगी। इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान बिगन महतो के 10 साल के बेटे निशांत कुमार ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक फूड प्वॉइजनिंग की वजह से लोग बीमार पड़ गये हैं। गांव में राजू महतो के घर पिछले दिनों किसी की मौत हो गई थी। उन्हीं के घर श्राद्ध का भोजन था। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरैया प्रभारी को प्रभावित गांव में मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रभारी डॉ. डीसी शर्मा ने दो एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम और दवा भेजी। टीम ने बीमार लोगों को देर रात तक एंबुलेंस से सरैया पीएचसी में भर्ती कराया।