आरा। आरा के टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा पुल स्थित नदी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतकों में थाना क्षेत्र के कसाब टोला निवासी मो. मुर्तजा का 9 वर्षीय पुत्र मो. शाहबाज उर्फ गोलू एवं उसी मोहल्ले के निवासी स्व. मो. गुड्डू का 10 वर्षीय पुत्र मो. तनवीर शामिल हैं। इधर मृतक के तीसरे दोस्त मो. आकूब ने बताया कि अपने दोस्त तनवीर, गोलू और आसिफ के साथ नहाने के लिए बरहबतरा पुल स्थित नदी में आया था। जहां तनवीर और गोलू नदी में नहा रहे थे। जबकि आकूब कपड़ा लेकर नदी की सीढ़ियों पर बैठा था।
तभी नहाने के दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण तनवीर एवं गोलू नदी में डूब गये, जिससे दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही है।