लातेहार। झारखंड में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के लातेहार जिले में पानी में डूबने से सात युवतियों की मौत हो गई। पुलिस सभी शवों को कब्जे में ले ली है। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है।
यह घटना लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में घटी। यहां करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियां गहरे पानी में डूब गई। इससे उनकी मौत हो गई है। सभी मृतक की उम्र 10 से 20 वर्ष के बीच है। बालूमाथ थाना पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर बालूमाथ ले आई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक करमा डाल विसर्जन के दौरान टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में फिसलकर युवतियां गिर गई। ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाले जाने तक 4 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी तीन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में अकलू गंझू की तीन और उसके भाई चरकू गंझू की दो बेटियां शामिल हैं। इसके अलावा गांव की दो अन्य बच्चियों की मौत हो इस दुर्घटना में हो गई है।
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।