इस शख्स ने टमाटर की 1 डाल से 839 टमाटर उगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टमाटर उगाने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। ब्रिटेन के एक शख्स ने एक ही डाल से 839 टमाटर उगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

ब्रिटेन के रहने वाले डगलस की उम्र 43 साल है। उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाकर सबको चौंका दिया है।टमाटर के एक ही डाल से 839 टमाटर निकालकर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले डगलस ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर उगाकर सबको चौंका दिया है। इस पूरे मामले पर डगलस बताते हैं कि उन्होंने मार्च के महीने में टमाटर के बीज बोए थे। उन्होंने टमाटर का ये पौधा ग्रीन हाउस में लगाया था।

डगलस के मुताबिक, टमाटर उगाने के लिए उन्होंने हर हफ्ते तीन से चार घंटे पौधे की देखरेख में लगाए थे। डगलस ने एक ही डाल से सबसे ज्यादा छोटे-छोटे टमाटर उगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।