मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार झारखंड में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। सोमवार को इसका असर राज्य के तीन जिलों में खासकर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक देवघर, दुमका और जामताड़ा जिले में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए देवघर, दुमका और जामताड़ा जिले के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है “कृपया सावधानी बरतें और पेड़ों के नीचे अथवा खुले स्थानों में जाने से बचें। स्वयं भी जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।”