लॉकडाउन में हुआ नुकसान तो चोरी करने लगा व्यापारी, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर पकड़ा

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

घटना महाराष्ट्र के सोलापुर की है। यहां कपड़े का व्यवसाय करने वाले एक कारोबारी को लॉकडाउन के कारण घाटा हुआ तो वह चोर बन बैठा। उसे सोलापुर से पिछले सप्ताह आठ ऐसे मामलों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 7.60 लाख का सोना और एक लाख रुपये बरामद किया है।

आरोपी आनंद कदम सोलापुर जिले के वज्रेश्वरी नगर का रहने वाला है। उसे दो सितंबर को उस वक्त पकड़ा गया था जब वह चुराए गए कुछ आभूषण बेचने जा रहा था। इससे पहले वह कपड़े के अपने पारिवारिक व्यवसाय में लगा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल एक व्यवसायी ने उससे आठ लाख रुपये ठग लिए, इसलिए उसे कर्ज लेना पड़ा था। इसके कुछ ही दिन बाद लगाए गए लॉकडाउन के कारण उसे अपना व्यवसाय बंद करना पड़ा। कर्ज चुकाने में अक्षम होने पर वह एक अगस्त से चोरी करने लगा। वह दिन में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चोरी करता था। जेल रोड पुलिस थाना क्षेत्र में कदम ने कम से कम सात घरों के ताले तोड़े।

पुलिस ने इलाके के 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले लेकिन मास्क पहने रहने की वजह से आरोपी को पहचानना मुश्किल हो गया था लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज में वह बिना मास्क के कैद हो गया।