भिखारी की एक्सीडेंट में हो गई थी मौत, झोपड़ी में मिली रकम दो दिन में गिन नहीं पाई पुलिस

मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई में एक भिखारी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची थी तो भिखारी के घर में पैसे देखकर पुलिस के होश ही उड़ गए थे।

भिखारी के घर में इतने पैसे थे कि दो दिन तक पुलिस उन पैसे का हिसाब-किताब लगाती रही थी। मुंबई के वासी राजकीय रेलवे पुलिस को कुछ महीनों पहले एक भिखारी का शव मिला था। भिखारी बिरादीचंद पन्नारामजी आजाद का शव मानखुर्द और गोवंडी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास मिला था। पुलिस को जब उनके बेटे से संपर्क नहीं हुआ तो खुद भिखारी के झोपड़ी पहुंच गई थी। वह एक झोपड़ी में रहते थे। जीआरपी की पुलिस के सिपाही जब भिखारी के झोपड़ी में पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए थे। भिखारी के घर से बहुत सारे पैसे मिले थे। भिखारी के पास 8.77 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट था और उसके बैंक में 96,000 रुपये जमा थे। सबसे आश्चर्य की बात थी कि उसके घर पर 1.75 लाख रुपये के सिक्के मिले थे।

82 साल के इस भिखारी का परिवार राजस्थान में रहता है। दो दिनों तक इन सिक्कों को गिनने के बाद हिसाब लग पाया था और भिखारी की झोपड़ी से कुल 1.75 लाख रुपये निकले थे।