झारखंड में खुल सकते हैं धार्मिक स्थल, आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आज

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक 08 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। इसमें धार्मिक स्थंलों को खोलने का निर्णय लिये जाने की प्रबंल संभावना है। इसके अलावा कई और छूट दिये जाने पर विचार हो सकता है। दरअसल, झारखंड में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। सरकार के मुताबिक 07 सितंबर को रांची से 10 पोजिटिव मामले मिले। पूरे झारखंड में 14 नए पॉजिटिव मामले प्रकाश में आये हैं।

जानकारी हो कि 06 सितंबर को हेमंत सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विधायक उमाशंकर अकेला, इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, श्रीमती ममता देवी मिले थे। उनसे पत्र देकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर, बासुकीनाथ मंदिर, रजरप्पा, ईटखोरी, पहाड़ी मंदिर सहित राज्यभर में स्थित दर्जनों बंद मंदिर को पूजा-अर्चना के लिए खुलवाने का अनुरोध किया था।

अनशन पर बैठे भाजपा विधायक

पत्र में कहा था कि मंदिरों से बहुत सारे लोगों के रोजी-रोजगार भी जुड़े हुए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण का प्रकोप घटा हुआ है। अतः भक्तों की श्रद्धा एवं मंदिरों पर आश्रित लोगों के परिवारजनों की आर्थिक समस्या के मद्देनजर बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर, बासुकीनाथ मंदिर, रजरप्पा मंदिर, ईटखोरी, पहाड़ी मंदिर सहित राज्यभर स्थित दर्जनों बंद मंदिरों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा-अर्चना के लिए खुलवाने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

प्राधिकार की बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री सह उपाध्यक्ष बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर स्वास्थ्य मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, वित्त सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, कृषि सचिव भी मौजूद रहेंगे।

उधर, झारखंड विधानसभा में जारी मानसून सत्र के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर, धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिये खोलने की मांग को लेकर भाजपा विधायक विधानसभा के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गये।