पटना। राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता। न दोस्ती और न दुश्मनी। यह बात यहां सटीक बैठती है। लोजपा सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अबतक हमें मिलने का समय नहीं दिया।
वह हमारे पिता के सहयोगी रहे हैं, इसलिए मैं आप सबके माध्यम से उन्हें आमंत्रित करता हूं। वे आज बरखी कार्यक्रम में जरूर आयें। वे भले मुझे आशीर्वाद नहीं दें, लेकिन मेरे नेता को श्रद्धांजलि जरूर दें। उन्होंने यह भी कहा की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते की मैं आगे जाऊं।
यहां बता दें कि आज 12 सितंबर रविवार को पटना में लोजपा के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बरखी आयोजित की गयी है। इसमें शामिल होने के लिए चिराग पासवान ने पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित भी किया है, लेकिन सीएम नीतीश से मिलने का अबतक वक्त नहीं मिल पाया है।