अमेरिका में इन पांच कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

दुनिया देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। अमेरिका के दौरे पर गए वहां कई अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में पीएम इन सीईओ के साथ भारत में आर्थिक अवसरों और अन्‍य कारोबारी, आर्थिक पहलुओं पर व्‍यापक चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी अमेरिका के जिन शीर्ष पांच सीईओ के साथ सीधी बैठक करने वाले हैं, उनमें दो भारतीय मूल के अमेरिकी हैं एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल. इसके अलावा क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो ई आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए श्वार्जमैन भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि उनका अमेरिका दौरा भारत-अमेरिकी वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा.

पांच अलग अलग प्रमुख क्षेत्रों के अमेरिकी सीईओ के साथ प्रधानमंत्री की बैठक आईटी और डिजिटल जैसी चीजों को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाती है.