कोलकता। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर हो रहा उपचुनाव में भी फिर वहीं तनातनी शुरू हो गई जैसी नंदीग्राम चुनाव के समय था। मतदान शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जाबूझकर एक बूथ पर वोटिंग मशीन को बंद कर दिया।
प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर क्षेत्र में पोलिंग बूथों का दौरा कर रही थीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं। चुनाव में ममता के सामने खड़ीं बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, ‘मदन मित्रा ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद की क्योंकि वह बूथ कैप्चर करना चाहते है।’ प्रियंका ने यह भी कहा कि बंगाल सरकार डर में जी रही है। टिबरेवाल ने कहा, ‘अगर यहां हर मतदाता वोट देने बाहर आ गया तो आपको सच्चे परिणाम देखने को मिलेंगे।’
भवानीपुर के साथ ही बंगाल की दो अन्य सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया था। भवानीपुर के अलावा मुर्शीदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है। मतगणना 3 अक्टूबर को होनी है।