लोहरदगा। एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के मध्य ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व व निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक ने प्रतियोगिता कराई।
विद्यार्थियों को बताया गया कि भगवान शिव और गौरी के पुत्र गणेश को लोग विघ्नहर्ता, बुद्धिदाता, गणपति, एकदंत, विनायक, सिद्धि दाता आदि कई नामों से पुकारते हैं। किसी भी नए कार्य की शुरुआत गणपति के पूजन के साथ की जाए तो उसमें अवश्य ही सफलता प्राप्त होती है। विद्यार्थियों को इस त्योहार के महत्व से परिचित कराने के उद्देश्य से मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता कराई गई।
इसमें प्रथम स्थान आकृति पंकज व स्मृति सिंह और द्वितीय स्थान रुचि कुमारी व जागृति मित्तल को मिला। तृतीय स्थान भार्गवी मेहता व आरव पांडे ने अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षक परमित कुमार और राजकुमार गोराई ने निर्णायक की भूमिका निभाई।