ओबीसी कर्मचारी मोर्चा ने उपायुक्‍त को बताई सर्टिफिकेट संबंधी परेशानी

झारखंड
Spread the love

पलामू। ओबीसी कर्मचारी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की। इसका नेतृत्‍व मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ठाकुर ने किया। जिला सचिव श्यामदेव मेहता ने उपायुक्त को आवेदन सह ज्ञापन सौंपते हुए इस बारे में पूरी जानकारी दी। जिला संयोजक रामानुज प्रसाद ने केंद्र सरकार से लेकर झारखंड सरकार और उपायुक्त कार्यालय द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए क्रीमीलेयर एवं नन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट जारी करने संबंधी सभी अधिसूचनाओं एवं कार्यालय आदेशों को विस्तारपूर्वक रखा।

सदस्‍यों ने कहा कि वर्णित पत्रों का पलामू जिले में अनुपालन नहीं किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी में नियुक्त कर्मचारियों को भी क्रीमीलेयर की आय सीमा 8 लाख के अंतर्गत रखकर नन क्रीमीलेयर का सर्टि‍फिकेट जारी नहीं किया जा रहा है, जो कि गलत है। इस मामले पर उपायुक्‍त ने संज्ञान लि‍या। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में भी यह मामला पहले आया है। इसे वह देखेंगे।

उपायुक्‍त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्णित पत्रों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्‍त से अनुरोध किया कि ओबीसी नन क्रीमीलेयर और क्रीमीलेयर को स्पष्ट रूप से परिभाषित करते हुए जिले के सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों के लिए कार्यालय आदेश जारी किया जाए। इस पर उपायुक्त ने कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया।