
नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक मिनीरत्न कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने एक ही दिन में सबसे अधिक कोयला भेजने का नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी ने आईबी वैली और तालचर कोलफील्ड्स से विभिन्न विद्युत स्टेशनों तक रेल-मोड के जरिए 102 रेक कोयला भेजा। यह अब तक का सबसे अधिक कोयला भेजने का रिकॉर्ड है। बीते दिनों नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने 38 रेक यानी 3.87 लाख टन कोयला भेजा था।
एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीके सिन्हा ने पर्यावरण के अनुकूल रेल-मोड के जरिए कोयले को भेजने के इस रिकॉर्ड को बनाने में शामिल टीमों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह समान रूप से भारतीय रेलवे के बेहतर समन्वय और समर्थन के साथ, टीम एमसीएल का एक प्रभावशाली प्रदर्शन है। उन्होंने आगे राष्ट्र की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करने के लिए टीम में सभी को बधाई दी।
ये भी पढ़े : कोल इंडिया में जुड़ा नया अध्याय, भूमिगत खदान में योगदान देने वाली पहली महिला बनीं आकांक्षा
एमसीएल के तालचर कोलफील्ड्स से 30 अगस्त, 2021 को 61 रेक यानी 5.3 लाख टन कोयले की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की गई थी। इसमें विभिन्न विद्युत स्टेशनों को चार लाख टन से अधिक कोयले की आपूर्ति की गई। इसके अलावा, 16 रेक एमजीआर-मोड (मेरी-गो-राउंड) के जरिए और 1.15 लाख टन से अधिक ट्रकों के माध्यम से विभिन्न उपभोक्ताओं को भेजे गए।
एमसीएल भारत की दूसरी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। इसका खनन परिचालन ओडिशा के झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और अंगुल जिलों में विस्तृत है। कंपनी 3,600 करोड़ रुपये की लागत से प्रदूषण मुक्त अत्याधुनिक रेक लोडिंग प्रणाली की सुविधा प्रदान करने के लिए नौ फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजना लागू कर रही है। इसके अलावा यह प्रति वर्ष 126 मिलियन टन कोयला भेजने की क्षमता पैदा करेगी, जिसके साल 2024 तक प्राप्त हो जाने की संभावना है।
एमसीएल 1999 में पर्यावरण के अनुकूल सतह खनन तकनीक को सामने वाली पहली कोयला कंपनी थी। 66 सतह खनिकों का सबसे बड़ा बेड़ा इस कंपनी के कोयला उत्पादन में 95 फीसदी का योगदान दे रहा है।