होटल में शादीशुदा इवेंट एंकर से गैंगरेप, आरोपियों ने जबरन गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलायीं

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में अपराधी बेखौफ के साथ-साथ बेलगाम भी हो गये हैं। ताजा उदाहरण राजधानी पटना का है।

पटना के एक होटल में इवेंट एंकर से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कोलकाता की इवेंट एंकर के साथ पटना स्थित होटल पनाश में गैंगरेप हुआ। यह घटना 2 जुलाई की देर रात होटल के कमरा नंबर 512 में हुई। गैंगरेप करने का आरोप मुजफ्फरपुर के हर्ष रंजन और उसके सहयोगी विक्रांत केजरीवाल पर है। दोनों पर यह भी आरोप है कि दोनों ने तीन जुलाई को होटल से पटना जंक्शन छोड़ने के दौरान कार में जबरन गर्भनिरोधक गोलियां भी खिलायीं।

तीन जुलाई को शादीशुदा पीड़िता हावड़ा पहुंचने के बाद घर चली गई। उसने 4 जुलाई को जाधवपुर थाना में इन दोनों के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। बंगाल पुलिस ने जीरो एफआईआर करने के बाद इसे पटना गांधी मैदान थाना को भेज दिया। गांधी मैदान थाना में एफआईआर कांड सं. 338/21 दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद पीड़िता का फोन से 17 जुलाई को बयान दर्ज किया गया।

29 जुलाई को पटना पहुंची पीड़िता का 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। इधर, गांधी मैदान थानेदार रंजीत वत्स ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुजफ्फरपुर गई थी। दोनों फरार हैं। दोनों के मोबाइल बंद हैं।