रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 45 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वे मुर्गी शेड के नाम पर घूस ले रहे थे। एसीबी हजारीबाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक मांडू बीडीओ विनय कुमार को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने 07 सितंबर को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ मंझला चुंबा निवासी उपेंद्र सिंह ने शिकायत की थी। उन्होंने एसीबी की टीम को बताया था कि बीडीओ मुर्गी शेड के नाम पर 45 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
उपेंद्र घूस नहीं देता चाहते थे। उनकी शिकायत की सत्यता की जांच एसीबी ने अपने स्तर से कराई थी। मामा सही पाये जाने पर बीडीओ को पकड़ने की रणनीति तैयार की गई। इसके बाद एसीबी टीम ने बीडीओ विनय कुमार को 45 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोचा।