दिलदार मालिक : एक ही रात में अपनी कंपनी के 500 कर्मचारियों को बनाया करोड़पति

दुनिया बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी फ्रेशवक्र्स का अमेरिकन शेयर एक्स्चेंज नेस्डैक पर शानदार लिस्टिंग हुआ है। नेस्डैक पर लिस्टिंग होने के बाद कंपनी के सैंकड़ों कर्मचारी रातोंरात करोड़पति बन गए है।

जिसमें से 70 कर्मचारी 30 साल से भी कम उम्र के है। बिजनेस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के शेयर बाजार पर शानदार लिस्टिंगसे कंपनी ने 1 अरब डॉलर से अधिक रुपए एकत्रित किए है। जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत तकरीबन 7500 करोड़ रुपए होती है। कंपनी के मालिक गिरीश मात्रुबुथम ने यह कंपनी तमिलनाडु के त्रिची शहर के 700 स्क्वेयर फिट के एक गोडाउन में शुरू की थी।

कंपनी के लिस्टिंग होने के बाद अब तक कंपनी 1.3 अरब डॉलर एकत्र कर चुकी है। कंपनी का ऑफिस चेन्नई और अमेरिका के सैन मिएटो में है। कंपनी के मालिक गिरीश रजनीकांत के काफी बड़े फैन है। लिस्टिंग के दिन कंपनी की बेस प्राइस से 21 प्रतिशत ऊपर खुला था।