किसान मोर्चा का भारत बंद 27 सितंबर को, सफल बनाने की रणनीति बनी

झारखंड
Spread the love

रांची। संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर के भारत बंद का आह्वान किया है। वामदलों ने इसका समर्थन किया है। इसे सफल बनाने की रणनीति भाकपा, भाकपा-माले, राजद, माकपा, मासस एसयूसीआई आदि‍ संगठनों ने तय की। पार्टी नेताओं ने भारत बंद को सफल बनाने की अपील राज्य की जनता से की है।

नेताओं ने कहा कि‍ महंगाई और बेरोजगारी देश का बड़ा सवाल बन गया है। अगर कृषि कानून लागू हो गया तो देश में भूख का स्कोर और हाई हो जाएगा। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ पूरा देश खड़ा है। रांची समेत राज्य के सभी जिलों में बंद का व्यापक असर पड़ेगा।

झारखंड चैंबर समेत व्यवसायिक संगठनों, बस ट्रांंसपोर्ट एसोशिएशन, टेंपो टैक्सी एसोसिएशन के पदधारियों से बंद को समर्थन करने की अपील की गई। प्रचार प्रसार, मशाल जुलूस निकालने का फैसला लिया गया है। मौके पर राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव, भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, भाकपा के जिला सचिव अजय सिंह, माकपा के जि‍ला सचिव सुखनाथ लोहारा, एसके रॉय, एसयूसीआई नेता मिंटू पासवान, मासस नेता सुशांतो मुखर्जी भी मौजूद थे।