अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की कथारा क्षेत्रीय कमेटी गठित

झारखंड
Spread the love

  • सचिन कुमार क्षेत्रीय सचिव और नागेंद्र पासी चुने गए अध्यक्ष

प्रशांत अंबष्‍ठ

कथारा (बोकारो)। एटक से संबद्ध अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की केंद्रीय कमेटी का बैठक की हुई। इसमें संघ की मजबूती, सदस्यता अभियान, मजदूरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में कथारा क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी का सचिव सचिन कुमार और अध्‍यक्ष नागेंद्र पासी को बनाया गया।

बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष आरबी ठाकुर व महासचिव सतीश कुमार सिन्हा उपस्थित थे। केंद्रीय अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी ने कहा कि अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ मजदूरों के लिए कोल इंडिया प्रबंधन से लगातार बैठक कर रहा है। संघ में जुड़े मजदूरों के साथ-साथ तमाम मजदूरों की समस्याओं का निदान कराने के लिए मुख्यालय सहित क्षेत्रीय प्रबंधन से मिलकर बातों को बारीकी से रखने का कार्य किया जा रहा है। दुर्गा पूजा में कोयला मजदूरों का अच्छी बोनस दिलाने को लेकर लगातार प्रबंधन पर दवाब बनाया जा रहा है।

बैठक में कथारा क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया। क्षेत्रीय सचिव-सचिन कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष-नागेन्द्र पासी को मनोनीत किया गया। सचिव चुने जाने के बाद सचिन ने कहा कि जिस उम्मीद से केंद्रीय कमेटी ने कथारा क्षेत्र का कमान हमारे कंधे में सौंपा है, उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान सहित मजदूरों की समस्याओं को प्रबंधन से मिलकर निदान कराने का कार्य किया जाएगा।

मौके पर सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, सीताराम महतो, ईश्वर प्रसाद बेलदार, भूपत महतो, रामचंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, शिवदयाल मांझी, बच्चू भुइयां, खांदू राय आदि उपस्थित थे।