कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल, राहुल ने दोनों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर अभी-अभी दिल्ली से आ रही है। सीपीआई नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोनों युवा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। यहां बता दें कि हाल ही में कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारे में अटकलें तेज हो गई थीं।

बहरहाल, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कन्हैया सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेंगे उन्हें पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भी मैदान में उतार सकती है। बताया जा रहा है राहुल गांधी से पहले कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी।