लोहरदगा। इस वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (आम), 2021 भी विगत चुनाव की भांति तीन चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कही। उनकी अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (आम), 2021 को लेकर आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुई।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (आम), 2021 भी विगत चुनाव की भांति तीन चरणों में संपन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति के अनुमोदन कर सूची जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया। चार दिनों के भीतर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने ( मतदान केंद्र भवन की स्थिति, दिव्यांगो के लिए रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय व मतदान केंद्र तक पहुंच पथ की वर्तमान स्थिति), पूर्ववर्ती चुनाव अभ्यर्थियो का पूर्व के चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए नोटिस तामिला कराने का आदेश दिया गया।
अतिसंवेदनशील/संवेदनशील/सामान्य मतदान केंद्रों की पहचान करने का आदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों में आवश्यक पुलिस बल के लिए मांग करने का आदेश दिया। बैठक में मतदाता सूची का विखंडीकरण का कार्य भी जल्द कर लेने को कहा गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, उप विकास आयुक्त अखौरी शशाक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीएन सिंह, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।