जेसीआई उड़ान ने 40 बच्चों की वार्षिक पढ़ाई का लिया जिम्मा

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई सप्ताह के तहत उड़ान ने खूंटी अंचल के मानहू एकल विद्यालय के 40 बच्चों की वार्षिक पढ़ाई का जिम्मा लिया। शाखा ने आर्थिक रूप से कमजोर उन बच्चों की किताब, कॉपी, पेंसिल, फीस आदि में होने वाले खर्च की जिम्मेदारी ली। वहां के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई। मोमेंटो देकर विजेता बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों के बीच खाने-पीने की सामग्री वितरित की। विद्यालय की आचार्य गुड़िया देवी को साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

जेसीआई इस पूरे सप्ताह सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर आगे आया। अपर बाजार स्थित स्कूल सेनेटरी वेंडिंग मशीन डोनेट किया। वर्कर के लिए वैक्सीनेशन कैंप और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। असहाय बुजुर्गों को पूरा बिजनेस सेटअप करके दिया। सभी कार्य में अध्यक्ष विनीता चितलांगिया के साथ शाखा के अन्य सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जानकारी प्रवक्ता रोली चौधरी ने दी।