उत्तर प्रदेश। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए हर दिन नया हथकंडा अपनाने रहे हैं। इस क्रम में ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगने का मामला भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूबे की गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 15 जून को साइबर ठगी की एक सूचना मिली। इसमें ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए थे।
सिटी एसपी ने बताया कि जांच में साइबर टीम को पता चला कि जिन अकाउंट में पैसा गया है, वे अंबाला और पानीपत के हैं। फर्जी उद्यमी यूनिट्स के नाम पर अकाउंट खुलवाए गए थे। इसके पीछे मुख्य आरोपी दुबई में रहता है। वहां नौकरी लगवाने के नाम पर भी वह एक कंपनी चलाता है।