नई दिल्ली। सऊदी अरब में जो बिना अनुमति के मक्का में उमरा इबादत करने की कोशिश करेंगे, उन पर 10 हजार रियाल यानी 2,666 डॉलर का जुर्माना लगेगा।
सऊदी की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने कहा है कि जुर्माना पवित्र शहर मक्का में बिना अनुमति के प्रवेश की कोशिश पर लगेगा। उमरा के दौरान कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहे, इसीलिए यह फैसला लिया गया है। जो भी उमरा के लिए मक्का जाना चाहते हैं, उन्हें मस्जिद में एंट्री के लिए एक परमिट लेना होगा। 9 सितंबर से उमरा तीर्थयात्रियों की संख्या एक दिन 70,000 कर दी गई है।