पति ने पत्नी के अफेयर पर की सख्ती तो 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की के लंढौरा में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लंढौरा क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस के ही 22 साल युवक का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति का कहना है कि कुछ दिन पहले मामले का उसे पता चल गया। इस पर उसने पत्नी को युवक से मिलने से मना किया। उसका कहना है कि रोक लगाने पर युवक 15 सितंबर को उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।

महिला अपने चार बच्चों को पति के पास ही छोड़ गई है। काफी खोजबीन के बाद भी महिला और युवक का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।