भोपाल। भोपाल के कटारा इलाके में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस साल महिला के पति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी।
खबर के मुताबिक, घर में महिला फर्स्ट फ्लोर पर अकेली रह रही थी, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उसका देवर अपनी मां के साथ रहता है। रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। अगली सुबह जब वह बहुत देर तक नहीं उठी तो परिजन उसे देखने के लिए ऊपर वाले फ्लोर पर गए तो वह फंदे पर लटकी मिली।
उन्होंने तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के असल कारण का खुलासा नहीं हो सका है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।